सिक्योरिटी से जुड़ी क्या गलतियां करते हैं आप?
Page 1 of 1
सिक्योरिटी से जुड़ी क्या गलतियां करते हैं आप?
कभी आपने सोचा है कि आपके कंप्यूटर से डाटा क्यों लीक होता है...क्यों स्पाइंग, फिशिंग और बाकी तरह की हैकिंग का शिकार होते हैं आप? नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आपकी छोटी-छोटी लेकिन मामूली गलतियां बड़े-बड़े सिक्योरिटी ब्रीचेज़ की ज़िम्मेदार बन जाती हैं।
ये गलतियां बड़ी व्यवहारिक होती हैं और कल्चर और कंट्री के हिसाब से अलग-अलग तरह की हैं। इसलिए तो कुछ देशों में इंटरनेट स्क्योरिटी का खतरा ज़्यादा रहता है तो कुछ को कम। एक स्टडी में Cisco ने नज़र डाली ऐसी ग़लतियों पर जो काफी आम हैं..जिनका नतीजा होता है कॉरपोरेट इन्फर्मेशन का लॉस। तो जान लीजिए आपकी कौन-सी गलतियां अहम डाटा के लीकेज का कारण बन जाती हैं...
लेकिन ये सब जानने से पहले ये बता दें कि सिस्को की ये स्टडी 10 देशों के 2,000 से ज़्यादा एंप्लाईज़ और IT प्रोफेशनल्स पर की गई। इनमें भारत, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, यूके, ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील शामिल हैं। आगे देखिए कौन-सी गलतियां सबसे ज़्यादा करते हैं आप?...
स्टडी में शामिल हर पांच में से एक एंप्लाई ने वर्क डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग्स में छेड़छाड़ की ताकि वो अन-ऑथोराइज्ड वेबसाइट विज़िट कर सके। इस तरह के मामले भारत, चीन और ब्राज़ील जैसी इमर्जिंग इकॉनमीज़ में सबसे ज़्यादा देखने को मिले।
जब इस बाबत उनसे सवाल पूछे गए तो आधे से ज़्यादा(सिक्योरिटी सेटिंग्स बदलने वालों में से 52 परसेंट)ने कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी सेटिंग्स में बदलाव किया क्योंकि वो कंपनी पॉलिसी की कोई परवाह नहीं करते और उन वेबसाइट्स को विज़िट करना चाहते हैं। वहीं, कुछ ने ये जवाब दिया कि हम कौन-सी वेबसाइट एक्सेस करते हैं इससे किसी को कोई सरोकार नहीं होना चाहिए। आगे देखिए और कौन-सी गलतियां करते हैं आप...
हर 10 में से 7 IT प्रफेशनल्स का कहना है कि अन-ऑथोराइज्ड एप्लिकेशन्स और वेबसाइट्स एक्सेस(जैसे अनसैंक्शन्ड सोशल-मीडिया, म्यूज़िक डाउनलोड सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन शॉपिंग वेन्युज़) के आधे से ज़्यादा मामलों के नतीजा कंपनी डाटा-लॉस के रूप में सामने आया है।
अमेरिका(74 परसेंट) और भारत(79 परसेंट) में ऐसा सबसे ज़्यादा पाया गया।
ये गलतियां बड़ी व्यवहारिक होती हैं और कल्चर और कंट्री के हिसाब से अलग-अलग तरह की हैं। इसलिए तो कुछ देशों में इंटरनेट स्क्योरिटी का खतरा ज़्यादा रहता है तो कुछ को कम। एक स्टडी में Cisco ने नज़र डाली ऐसी ग़लतियों पर जो काफी आम हैं..जिनका नतीजा होता है कॉरपोरेट इन्फर्मेशन का लॉस। तो जान लीजिए आपकी कौन-सी गलतियां अहम डाटा के लीकेज का कारण बन जाती हैं...
लेकिन ये सब जानने से पहले ये बता दें कि सिस्को की ये स्टडी 10 देशों के 2,000 से ज़्यादा एंप्लाईज़ और IT प्रोफेशनल्स पर की गई। इनमें भारत, चीन, जर्मनी, फ्रांस, इटली, यूके, ऑस्ट्रेलिया और ब्राज़ील शामिल हैं। आगे देखिए कौन-सी गलतियां सबसे ज़्यादा करते हैं आप?...
स्टडी में शामिल हर पांच में से एक एंप्लाई ने वर्क डिवाइस की सिक्योरिटी सेटिंग्स में छेड़छाड़ की ताकि वो अन-ऑथोराइज्ड वेबसाइट विज़िट कर सके। इस तरह के मामले भारत, चीन और ब्राज़ील जैसी इमर्जिंग इकॉनमीज़ में सबसे ज़्यादा देखने को मिले।
जब इस बाबत उनसे सवाल पूछे गए तो आधे से ज़्यादा(सिक्योरिटी सेटिंग्स बदलने वालों में से 52 परसेंट)ने कहा कि उन्होंने सिक्योरिटी सेटिंग्स में बदलाव किया क्योंकि वो कंपनी पॉलिसी की कोई परवाह नहीं करते और उन वेबसाइट्स को विज़िट करना चाहते हैं। वहीं, कुछ ने ये जवाब दिया कि हम कौन-सी वेबसाइट एक्सेस करते हैं इससे किसी को कोई सरोकार नहीं होना चाहिए। आगे देखिए और कौन-सी गलतियां करते हैं आप...
हर 10 में से 7 IT प्रफेशनल्स का कहना है कि अन-ऑथोराइज्ड एप्लिकेशन्स और वेबसाइट्स एक्सेस(जैसे अनसैंक्शन्ड सोशल-मीडिया, म्यूज़िक डाउनलोड सॉफ्टवेयर और ऑनलाइन शॉपिंग वेन्युज़) के आधे से ज़्यादा मामलों के नतीजा कंपनी डाटा-लॉस के रूप में सामने आया है।
अमेरिका(74 परसेंट) और भारत(79 परसेंट) में ऐसा सबसे ज़्यादा पाया गया।
ashu4261- Chief mentor
- Posts : 67
Points : 208
Reputation : 4
Join date : 2014-01-15
Age : 34
Location : Lucknow
Page 1 of 1
Permissions in this forum:
You cannot reply to topics in this forum